उत्तरकाशी, जुलाई 13 -- जिले के छह ग्रामीण मोटरमार्ग बारिश के कारण जगह-जगह मलबा आने से अभी भी यातायात के लिए बाधित हैं। बारिश के कारण इन सड़कों पर आवागमन जोखिमभरा बना हुआ है। पीएमजीएसवाई के अधीनस्थ भंकोली-अगोड़ा मोटरमार्ग, गजोली-नौगांव तथा कुंसाला-कुपड़ा मोटरमार्ग पर बारिश के कारण मलबा गिरने से आवागमन पिछले कई दिनों से ठप है। लोनिवि उत्तरकाशी की ब्रह्मखाल-मांडियासारी मोटरमार्ग भी बारिश के कारण मलबा व पत्थर आने से बंद है। भंकोली-अगोड़ा मार्ग पर जगह-जगह पत्थर व मलबा गिरने से विभाग ने मार्ग को 15 जुलाई तक खोलने का दावा किया है। वेबकोस की जखोल-लिवाड़ी मार्ग भी यातायात के लिए बाधित है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने बताया कि संबंधित विभागों की मशीनरी सड़कों को दुरुस्त करने में जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...