धराली, अगस्त 6 -- मंगलवार का दिन उत्तरकाशी और खासकर वहां बसे धराली गांव के लिए किसी कयामत से कम नहीं रहा। पहाड़ से पवन वेग से आया सैलाब सेकेंडों में सब बहा ले गया। घर,गाड़ी और लोग सब उसके आगोश में समा गए। इस आपदा के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं कई रास्ते ब्लॉक हो गए। आलम यह है कि मंगलवार के निकले DM प्रशांत आर्य अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंच पाए हैं। उनके अलावा मदद को जा रही शासन-प्रशासन की टीमें भी रास्ते पर फंस गई हैं।निकलने से पहले कहा था- निकल रहा हूं मंगलवार को हुई इस घटना के बाद डीएम प्रशांत आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि बादल फटने की वजह से एक ही समय में बहुत सारा पानी नीचे आया है। वहां कई रेस्टोरेंट और होटल हैं। सेना की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मुझे बताया गया है कि चार लोगों की जान चली गई है। हम घटनास्थल...