उत्तरकाशी, नवम्बर 13 -- गत सोमवार को दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार बम धमाके के मद्देनजर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बुधवार को पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने नगर क्षेत्र उत्तरकाशी और बड़कोट में फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया। वहीं, जगह-जगह जनपद की सीमाओं और बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान और गश्त बढ़ाई गई है। बुधवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पुलिस कार्यालय में फ्लैग मार्च में सम्मलित पुलिस अधिकारी, कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने ब्रीफ कर रवाना किया। जिला मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार जबकि बड़कोट में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस, फायर, पीएससी एवं होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक...