हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तरकाशी के धराली में आई दैवीय आपदा में हताहत हुए लोगों को विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। झंडा पार्क (शहीद पार्क) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर दिवंगत आत्माओं को नमन किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें स्मरण किया गया। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह घटना सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदयविदारक है। उन्होंने इस आपदा में राज्य सरकार की तैयारी एवं तत्परता पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय रहते अलर्ट सिस्टम लागू न होना एक गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदियों से बचाव हेतु 'अर्ली मॉर्निंग सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और ड्रोन ...