देहरादून, अगस्त 5 -- उत्तरकाशी के धराली एवं अन्य इलाकों में आपदा में घायलों को यदि खून की जरूरत पड़ती है तो कमी नहीं आएगी। वरदान संस्था ने खून उपलब्ध कराने के लिए 100 लोगों का एक रक्तदाता ग्रुप तैयार किया है। राजधानी के कई शैक्षणिक संस्थान व सामाजिक संगठन भी इस अभियान में संस्था को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। संस्था के सचिव अनिल चन्दोला ने बताया कि उत्तरकाशी में आई आपदा में कई लोगों के घायल होने का अंदेशा है। इन घायलों को तत्काल ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती है। इसको देखते हुए संस्था ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व संगठनों के सहयोग से 100 रक्तदाताओं की एक सूची तैयार की है, जो रक्तदान कर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराएगी। सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी, नींबूवाला स्थित डीडी कॉलेज और दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ, माया ब्लड डोनर ग्रुप सम...