देहरादून, अगस्त 9 -- देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से हर कोई गमगीन है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर काज़ी मुहम्मद अहमद कासमी की सदारत में जमीयत उलेमाए हिंद, इमाम संगठन, मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा धराली उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित और पीड़ितों के लिए खिराजे अक़ीदत, दुआ और लोगों से उनकी हर मुमकिन मदद की अपील की गई। शहर काज़ी मुहम्मद अहमद साहब ने सर्वसमाज से मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा आपदा मे जिन लोगो ने अपनों को खोया हैँ उनके दुख दर्द मे हम खुद को शरीक करते हैँ और मुख्यमंत्री उत्तराखंड से अपील करते हैँ की मुस्लिम समाज को उत्तराकाशी के लिए जो भी ज़िम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाने के लिए हम हर तरीके से तैयार रहेंगे। मुस्लिम स...