हरिद्वार, अगस्त 5 -- उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही भाजपा ने हरिद्वार विधानसभा का रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम स्थगित कर दिया। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक ने मंच से कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सैकड़ों बहनें उपस्थित थीं। सभी ने एक सुर में कार्यक्रम स्थगित कर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा कि उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा बेहद दुखद है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपदा प्रभावित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा। रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम स्थगित होने के बाद महिलाओं को उपहार दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...