रुद्रप्रयाग, अगस्त 10 -- केदारघाटी के फाटा क्षेत्र में स्थित नागताल झील में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लगने वाला मेला इस वर्ष उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा को देखते हुए स्थगित किया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मेला समिति ने धराली में आई आपदा के बाद मेला स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बताते चलें कि न्याय पंचायत क्षेत्र फाटा में स्थित प्राकृतिक झील नागताल में हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नागताल मेला समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा को देखते हुए मेला समिति ने मेला भव्य रूप में न करने का निर्णय लिया है। जिसमें सिर्फ सरोवर की पूजा की जाएगी। नागताल मेला समिति अध्यक्ष उमेंद्र सिंह रमोला ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर हर वर्ष प्राकृतिक झील नागताल मे...