नई दिल्ली, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ से जानमाल की क्षति होने पर विभिन्न दलों के नेताओं ने बुधवार को दुख व्यक्त किया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से राहत बचाव कार्य के तेजी लाने की अपील की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने घटना को अत्यंत दुखद करार दिया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की अपील की। उन्होंने संसद परिसर में कहा कि हर साल हम ऐसी आपदाओं का सामना कर रहे हैं, चाहे हिमाचल हो, उत्तराखंड हो या वायनाड (केरल)। हमें इनकी रोकथाम के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता है। हमने वायनाड में देखा कि कैसे प्रशासन और राजनीतिक दलों ने मिलकर समय रहते लोगों को निकालने की योजना बनाई। यदि हम वायनाड में ऐसा कर सकते हैं, तो हर जगह क्यों नहीं कर सकते? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वक्त आ गया है कि...