देहरादून, अगस्त 6 -- धराली की आपदा को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन में शासन, पुलिस, सेना और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को खोज, राहत और बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। राज्यपाल ने अफसरों से कहा कि जरूरत के अनुसार मशीनों और उपकरणों को आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाया जाए। भारत सरकार भी इस आपदा में हर संभव मदद के लिए तत्पर है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि खराब मौसम की वजह से राहत बचाव कार्यों में बड़ी बाधा आ रही है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर रेस्क्यू में जुटे हैं। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने जानकारी दी कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों स...