देहरादून, अगस्त 6 -- गंगोत्री हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में खाद्य एवं रसद आपूर्ति करना कठिन चुनौती बन चुका है। यहां प्रभावितों तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए अब सिर्फ हेलीकॉप्टर का ही सहारा बचा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम भी भटवाड़ी में फंसी है। धराली की आपदा को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए सहायक खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि मंगलवार रात से ही जरूरी सामान के पैकेट तैयार कर लिए गए थे। हालांकि इन पैकेट को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। भटवाड़ी से आगे गंगोत्री हाईवे के जगह-जगह अवरुद्ध है, ऐसे में देहरादून में तैयार किए गए फूड पैकेट सहस्रधारा हेलीपैड पर पहुंचा दिए गए। टिहरी से भी इतने ही फूड पैकेट सड़क मार्ग से मातली हेलीपैड तक पहुंचाए गए हैं। ताकि प्रभावित ...