उत्तरकाशी, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के धराली गांव के मुकेश पंवार पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ हारदूध मेले और भाई के क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने की खुशी मनाने गए थे, लेकिन यह दोहरी खुशी उन्हें भारी पड़ गई। आपदा के सैलाब में तीनों लापता हो गए। इधर, उत्तरकाशी में उनका छह साल का दूसरा अबोध बच्चा अपने माता-पिता और भाई के लापता होने की खबर से अनजान है।वोट डालने गए थे गांव धराली निवासी 38 वर्षीय मुकेश पंवार उत्तरकाशी के तिलोथ में किराये के कमरे में रहते हैं। तीन अगस्त को वह अपनी पत्नी विजैता और तीन साल के बेटे मिठ्ठू के साथ धराली के लिए निकले थे। धराली में उनका होटल भी है। उनका बड़ा भाई सुशील हाल ही में धराली से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया था। कुछ दिन पहले वे वोट डालने के लिए भी सपरिवार गांव गए थे। इस बार हारदूध मेला मनाने और भाई के चुनाव जीतने क...