नई दिल्ली, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आए जलजले ने धराली गांव को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कई मकान और होटल तबाह हो गए। आपदा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई लापता बताए जाते हैं। सेना, ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के जवान मोर्चे पर तैनात है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। धराली का ऐतिहासिक कल्प केदार मंदिर भी मलबे की चपेट में आ गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खीर गंगा नदी में आए सैलाब से धराली बाजार भी पूरी तरह से तहस नहस हो गया है। यही नहीं सैलाब की चपेट में भगवान शिव का अति प्राचीन कल्प केदार मंदिर भी आ गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है। इस मंदिर का वास्तु शिल्प केदारनाथ धाम से मिलता जुलता है। लोगों का कहना है कि जिस तरह केदारनाथ धाम के बारे ...