हल्द्वानी, मई 3 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ व गृह विज्ञान विभाग ने गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया। बीते शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान का विषय उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली प्रबंधन की आवश्यकता रहा। मुख्य वक्ता पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा गुजरात की प्रोफेसर शीतल छाया ने जीवन शैली प्रबंधन के पांच स्तंभ जैसे पोषण, नींद, स्वस्थ संबंध, शारीरिक सक्रियता, बुरी आदतों के प्रबंधन को अपने वक्तव्य में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने जीवनशैली प्रबन्धन को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे अपनाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया। गृह विज्ञान प्रभारी डॉ.लोतिका अमित, प्रो. एसएस मौर्या, डॉ. पुनीता कुशवाहा, प्रो.अनीता जोशी, डॉ.अलका राजौरिया, डॉ.ममता जोशी, डॉ....