बदायूं, सितम्बर 2 -- मोहल्ला संख्या दो स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मनाए जा रहे दस दिवसीय पर्युषण पर्व के पांचवे दिन सोमवार को यहां उत्तम सत्य धर्म के रूप मनाया गया। प्रवचन दे रहे निखिल जैन ने कहा कि उत्तम सत्य धर्म हमें यहीं सिखाता है कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक है और इसके आधार पर ही परम् आनन्द मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है। जैन मिलन बिल्सी के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रशान्त जैन व संचालक नीरेश जैन के सानिध्य में कमजोर कड़ी कौन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वीटी जैन प्रथम एवं प्रज्ञा जैन उत्तम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। लकी ड्रा में बबिता जैन, पंकज जैन व अंशिका जैन ने पुरुस्कार जीते। इस मौके मृंगाक उर्फ टीटू जैन, अनिल जैन सोनी, डॉ आरती जैन, मोन...