अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दसलक्षण पर्व के चौथे दिन रविवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर जी में उत्तम शौच धर्म पर श्रावक श्राविकाओं ने पूजन अर्चना की। मंदिर जी में सुबह श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। अभिषेक व शांति धारा नीरज जैन, अमित जैन, नीरज जैन, आंशिक जैन परिवार ने की। श्रावक श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से भगवान पुष्पदंत के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण काण्ड वाचन के निर्वाण लाडू चढ़ाया। उत्तम शौच धर्म यह सिखाता है कि हमें किसी भी चीज की आसक्ति नहीं करनी चाहिए। जब व्यक्ति का किसी चीज में मोह होता है, तो वह इस संसार से मुक्ति नहीं पा सकता है। व्यक्ति को शुद्ध मन से जितना मिला है, उसी में खुश रहने के साथ-साथ परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए। जीवन में संतोष होना ही वास्तव...