भागलपुर, सितम्बर 1 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में चल रहे दसलक्षण महापर्व के चतुर्थ दिवस पर उत्तम शौच धर्म की आराधना की गई। इस अवसर पर भगवान पुष्पदंत के मोक्ष कल्याणक का भी विशेष आयोजन किया गया। मुंबई से पधारे सुशील जैजानि ने निर्वाण लाडू अर्पित किया। पुणे, महाराष्ट्र से आए के रतन चंद पाटिल ने कहा कि उत्तम शौच धर्म का अर्थ मन की शुद्धि करना है। यह लोभ और लालच से मुक्त होने का धर्म है। चंपापुर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने कहा कि दसलक्षण महापर्व के ये दस दिन धर्म और आध्यात्म के माध्यम से जीवन को सही दिशा देने का अवसर प्रदान करते हैं। मौके पर पवन बड़जात्या, जय कुमार काला, प्रकाश गंगवाल, उमेश सेठी, कमलेश पाटनी, संदीप कुर्मावाला, अमित बड़जात्या, राम जैन आदि उपस्थित थे।

हिंदी ...