रुडकी, नवम्बर 26 -- फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने बुधवार को उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी में मॉक ड्रिल और जनजागरण अभियान चलाया। मिल एवं फायर यूनिट ने संयुक्त रूप से आग लगने की स्थिति का अभ्यास करते हुए फायर हाइड्रेंट और अन्य आधुनिक उपकरणों के माध्यम से आग पर काबू पाने का अभ्यास किया। टीम ने संस्थान में अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की और मिल प्रबंधन को नियमित रूप से मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...