रुडकी, अक्टूबर 8 -- उत्तम शुगर मिल में आगामी पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। यदि मौसम अनुकूल रहा तो नवंबर के पहले सप्ताह से गन्ने की खरीद प्रारंभ होने की संभावना है। मिल प्रबंधन और गन्ना समिति ने तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। गन्ना समिति, लिब्बरहेड़ी के सचिव अनंत सिंह ने बताया कि मौसमी उतार-चढ़ाव का असर पेराई सत्र की शुरुआत पर पड़ सकता है, लेकिन यदि स्थिति सामान्य रही तो गन्ना खरीद तय समय पर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति स्तर पर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। अनंत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पुराने गन्ना क्रय केंद्रों को फिर से सक्रिय करने और नए केंद्रों की स्थापना का कार्य इस सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। इस बार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रय केंद्रों पर आधुनिक मशीनरी और पर्याप्त स्...