बिजनौर, नवम्बर 15 -- स्थानीय शुगर मिल के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इस दौरान सीओ नजीबाबाद ने कहा कि सड़क दुर्घटना को खबर समझकर नजरअंदाज बिल्कुल न करे। शनिवार को उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में गन्ना ढोने वाले वाहन बुग्गी, ट्रालियों और ट्रकों पर सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए। इस दौरान सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह मौजूद कृषकों और ड्राइवरों से कहा कि हम सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को एक खबर समझकर नजरअंदाज कर देते है, जबकि यह रंजिशन हुई हत्याओं से बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटना में मरने वालों की है। हमें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु सड़क पर ध्यानपूर्वक वाहन चलाना चाहिए। इस दौरान मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह, थाना निरीक्षक नजीबाबाद राहुल सिंह,नांगल थानाध्यक्ष...