मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रधान ने उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी जीएम के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक की हे। भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष एवं भूराहेडी प्रधान मोनू चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को किसानो की एक बैठक मिल के जीएम विकास ठाकुर के साथ हुई जिसमें किसानों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिनमे मुख्यतः मिल से खाईखेड़ी राजवाहे तक सड़क का निर्माण, गन्ना यार्ड में पीने के लिए वाटर कूलर यार्ड में प्रकाश व्यवस्था किसानों के लिए शौचालय तथा बैठने के लिए एक अच्छा भवन बनवाने की मांग रखी। जीएम विकास ठाकुर ने किसानों की सभी मांगों एवं समस्याओं को सुनकर जल्दी ही उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया । गौरतलब है कि 25 अगस्त को किसान यूनियन का उत्तम शुगर मिल खाईखड़ी पर धरना प्रस्तावित था लेकिन मिल प...