बिजनौर, अप्रैल 28 -- उत्तम शुगर मिल्स बरकातपुर ने मिल बंदी का द्वितीय नोटिस 28 अप्रैल के लिये जारी कर दिया है। उधर रविवार को सुबह 6 बजे से मिल गेट पर खुली गन्ना खरीद भी शुरू हो गई है। उत्तम शुगर मिल्स बरकातपुर का पेराई सत्र 2024 -25 समाप्ति की ओर है। मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर तथा महाप्रबंधक ( गन्ना ) विकास पुंडीर ने बताया कि रविवार की सुबह 6 बजे से मिल गेट पर खुली गन्ना खरीद शुरू कर दी गई है। जिन किसान भाइयों के पास आपूर्ति योग्य गन्ना अवशेष हो , वे जल्द से जल्द मिल पर आपूर्ति कर दें। यदि किसी किसान भाई के पास पर्ची न हो , तो वह मिल गेट से फ्री पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। खुली खरीद करने के बावजूद मिल को पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ने की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसलिये मिल प्रशासन ने 28 अप्रैल के लिये द्वितीय बंदी नोटिस जारी कि...