हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य शक्ति गिरि उर्फ साइको टाइगर समेत कुल आठ युवकों को हथियार और वाहन सहित गिरफ्तार किया है। यह सभी युवक हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग की पल्सर बाइक और एक ग्रैंड विटारा कार में सवार 5-6 युवक संत कोलंबस कॉलेज रोड क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं।एसआईटी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने कॉर्मेल स्कूल रोड से बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर दी। पुलिस के रोकने का इशारा मिलते ही पल्सर बाइक पर सवार युवक और ग्रैंड विटारा कार के सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया।गिरफ्तार बदमाशों मे शक्ति गिरि उर्फ साइक...