बिजनौर, दिसम्बर 19 -- उत्तम शुगर मिल बरकतपुर के क्रय केंद्र नांगल बी का गन्ना विभाग की टीम ने निरीक्षण किया, इस दौरान तोल मे 40 किलो का अंतर पाया गया। भाकियू लोक शक्ति जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने उत्तम शुगर मिल बरकातपुर के नांगल बी क्रय केंद्र पर घटत्तोली की शिकायत की थी। जिस पर शुक्रवार की शाम गन्ना समिति नजीबाबाद के सचिव विजय शुक्ला, ज्येष्ट गन्ना विकास निरीक्षक बरकातपुर संदीप चौधरी के नेतृत्व में टीम ने नांगल बी के इलेक्ट्रॉनिक क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोलेरो गाड़ी कांटे पर खड़ी कर वजन किया गया। जिस पर तोल के दौरान 40 किलो का अंतर पाया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि कांटे पर तोल में 40 किलो का अंतर पाया गया है, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है, उन्ही के निर्देश पर अग्र...