धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के साथ शनिवार को जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक पर्युषण पर्व का समापन हुआ। पर्व का अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म होता है। शनिवार को अनुष्ठान की शुरुआत नित्य दिन की तरह प्रातः शांतिनाथ भगवान और बासुपूज्य भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन से हुई। अंतिम दिन शांतिधारा के पुण्यार्जक सुरेंद्र जैन, मनीष शाह, अक्षत शाह और अरुण जैन थे। शनिवार को 12 वें तीर्थंकर बासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक भी मनाया गया, जिसमें समाज के सभी लोगों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया। वहीं आज संध्या चार बजे 1008 शांतिनाथ भगवान की अभिषेक और शांति धारा की गई। कार्यक्रम में संजय गोधा, चक्रेश जैन, सुशील बाकलीवाल, आकाश जैन, वरुण गोधा, मनीष झांझरी, प्रदीप गंगवाल, विनीत जैन, राखी जैन, कामना जैन, रेणु जैन, रिद्धि गोध...