धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्युषण पर्व गुरुवार से प्रारंभ हो गया। पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म का अनुष्ठान हुआ। पर्युषण पर्व पर पायल, मनीष शाह ने ध्वजारोहण किया। सांगानेर से आए पंडित आदर्श शास्त्री के सानिध्य में प्रातः सात बजे भगवान की अभिषेक शांतिधारा हुई। इसके बाद दशलक्षण पूजा प्रारंभ हुई। पहले दिन गुरुवार को आईआईटी धनबाद के 15 बच्चों ने भी भगवान की अभिषेक शांतिधारा की। इस अवसर पर धैया जैन मंदिर में दशलक्षण विधान का भी आयोजन किया गया है, जो दस दिन तक चलेगा। विधान में संजय, नीलम, रति गोधा शोधर्म इंद्र बने। कार्यक्रम में चक्रेश जैन, वरुण गोधा, सुशील बाकलीवाल, मुकेश गंगवाल, विनीत जैन, मनीष झांझरी, उषा जैन, राखी जैन, रेणु जैन, भारती जैन सहित अन्य ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...