बागपत, अक्टूबर 2 -- दाहा यज्ञशाला पर चल रहे तीन दिवसीय ऋग्वेद खंड पारायण यज्ञ में यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी विवेकानंद सरस्वती ने कहा कि सांसारिक आडंबरों से दूर रहकर उत्तम कर्म कर मानव जीवन सुखी एवं संपन्न बना सकते है। कहा कि मनुष्य सांसारिक चमक दमक पाने के लिए खुद की सोच एवं विचार को ही भूल जाता है। वह भूल जाता है कि जैसा समाज में बीज बोएगा वैसा ही फल पाएगा। परमात्मा ने हमे मानव जीवन दिया है जिसे व्यर्थ में बर्बाद न कर दूसरों की भलाई के लिए काम करें। इस मौके पर महामंडलेश्वर विद्या वाचस्पति आचार्य कृष्ण विश्वपति, पूर्व साइंटिस्ट डा. चंद्रवीर राणा, सोमपाल राणा, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, अरविंद बालियान, आचार्य कपिल शास्त्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...