बिजनौर, अगस्त 31 -- दिगंबर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में दक्षलक्षण पर्व के तीसरे दिन आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सामूहिक अभिषेक, शांति धारा एवं संध्या आरती की गई। साथ ही धार्मिक प्रश्न उत्तर का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शनिवार को दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन दिगंबर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जैन समाज के लोगों ने सामूहिक अभिषेक किया और शांति धारा पारस जैन ने की। जैन श्रावकों ने चवर ढूला कर श्रीजी की भक्ति की। जितेन्द्र जैन ने पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि कपट नहीं करना, माया कपट छोड़ना हमारे मन और वचन में सीधापन होना ही उत्तम आर्जव सिखाता है। सामूहिक पूजन में नमन जैन, प्रियाशु जैन, जनेश्वर दास जैन, भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष राजीव जैन, भगवान महावी...