उत्तरकाशी, अगस्त 14 -- उत्तरकाशी में वार्ड 9 से जिला पंचाय सदस्य अंशिका जगूड़ी जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनी गई हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दीपेंद्र कोहली को दस वोट से मात दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में गुरूवार को उत्तरकाशी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर अंशिका जगूड़ी को 17 मत पड़े, जबकि दीपेंद्र कोहली को नौ वोट पड़े। अंशिका जगूड़ी ने उपाध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के भरोसे को कायम रखते हुए सबको साथ लेकर जिला पंचायत के विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान निर्विरोध चुने गए हैं। उन्हें सभी 28 वार्ड सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ। रमेश चौहान ने सभी के सहयोग से जिला पंचायत के कार्यों को आगे...