सासाराम, जून 15 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरसात को लेकर जिले में संचालित सभी बालू घाटों को रविवार रात 12 बजे से 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया। ऐसे में किसी भी घाट से बालू का उत्खनन नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके बालू का उत्खनन किया जाता है तो अवैध मानते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बालू उत्खनन बंद होने के साथ ही घाटों पर पहरा बढ़ा दिया गया है। खनन विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जाएगी। साथ ही स्थानीय थाने व प्रशासन के माध्यम से भी अवैध बालू उत्खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...