गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। सदर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय मालिनी ने इस वर्ष झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुल 202 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी उत्तीर्ण हुए, जिससे विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी में 41 छात्र सफल हुए। आरती कुमारी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। उनके अलावा पूजा कुमारी, राखी कुमारी और सूजल सिंह ने भी बेहतर अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की इस उपलब्धि को छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय लोग भी सराहना कर रहे हैं। यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी म...