चतरा, जनवरी 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खधैया के बच्चों का भविष्य को लेकर अभिवावकों में चिंता बनी हुई है । जहां विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति - प्रतिनियुक्ति करने की मांग की हैं । बताया गया है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय खधैया का चयन पीएम श्री विद्यालय के रूप में हुआ है । जहां विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की वजह से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है । जबकि विद्यालय में वर्ग नौ व दस में 244 बच्चें अध्ययनरत हैं और शिक्षकों की संख्या छ: हैं । जिसमें से दो शिक्षक संजय कुमार सिंह अंग्रेजी का प्रतिनियोजन सीएम उत्कृष्ट उच्च ...