औरंगाबाद, फरवरी 1 -- कुटुंबा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल किशुनपुर के परिसर में वानस्पतिक उद्यान स्थापित किया गया है। उद्यान काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत एनबीआरआई लखनउ के द्वारा यह उद्यान तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को सरपंच रमेश मालाकार व हेडमास्टर राम पुकार मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रमा सिंह एवं रिसर्च स्कॉलर राम निहोर पटेल व अजय पाल ने बताया कि उद्यान को बेहद वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया है। इसकी डिजाइनिंग इस कदर की गई है कि छात्रों को पाठ्यक्रम से जुड़े ज्ञान भी प्राप्त होंगे। इसमें 32 किस्म के फूल लगाए गए हैं। इसमें गुलाब, गुलहर, कामिनी, मनोकामिनी, उड़हल, चांदनी, टेकोमा, फाइकस, यूफोरबिया, क्रोटोन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान लगा...