बगहा, नवम्बर 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय उत्क्रमित हाई स्कूलों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को अब प्रभार देना ही होगा। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर अब आदेश जारी कर दिया है। करीब चार माह पूर्व विद्यालय में योगदान के बाद भी अभी कई प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है। जिसकी शिकायत अब पटना तक पहुंच गई है। जिलों से लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा सज्जन आर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। बीपीएससी से नियुक्त प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के विद्यालय प्रभार का मामला अब विभाग तक पहुंच गया है। निदेशक ने कहा है कि बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधा...