आरा, मई 8 -- आरा। सदर प्रखंड के मिडिल स्कूल जोरवरपुर के हेडमास्टर डॉ राजेंद्र प्रसाद की वापसी पुन: इसी स्कूल में करने को ले ग्रामीणों ने डीईओ से गुहार लगायी है। साथ ही स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर ने भी डीईओ से इस मामले में अनुरोध किया है। ग्रामीणों ने डीईओ को दिये आवेदन में कहा है कि उमवि जोरवरपुर में कई सालों से राजेंद्र प्रसाद कार्यरत हैं। इनके कार्यकाल में स्कूल में शैक्षणिक माहौल अच्छा रहने के साथ स्कूल व बच्चों के प्रति समर्पित होकर कार्य करते रहे हैं। बच्चों के भविष्य को देखते हुए हेडमास्टर राजेंद्र प्रसाद को जल्द स्कूल भेजने का अनुरोध किया गया है। वहीं प्रभारी हेडमास्टर ने डीईओ से कहा है कि हेडमास्टर पर लगाये गये आरोप झूठे, बेबुनियाद व निराधार हैं। इन्हें स्कूल भेजने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...