लातेहार, नवम्बर 11 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिशुनबांध पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेवरही में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सोमवार को विद्यालय में शिक्षक नदारत पाए गए, जबकि बच्चे कक्षा में पढ़ाई करने के बजाय मैदान और पास की नदी में मौज-मस्ती करते देखे गए। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कुसुम देवी और सहायक शिक्षक रासबिहारी यादव पदस्थापित हैं, लेकिन उपस्थिति केवल कागजों पर दर्ज की जाती है। चौथी कक्षा के बच्चों ने बताया कि रासबिहारी सर आते हैं, हाजिरी बनाते हैं और चले जाते हैं। मैडम कभी-कभी पढ़ाती हैं, लेकिन आज वे भी नहीं आईं। इससे साफ है कि विद्यालय में पढ़ाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है। मध्यान्ह भोजन योजना में भी भारी अनियमितता उजागर हुई है। बच्चों को नियमानुसार अंडा, फल या हरी सब्जी नहीं मिल रही। रसोईया ने बताया कि ...