किशनगंज, दिसम्बर 24 -- पोठिया। मंगलवार को कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दलुआ हाट में संकुल समन्वयक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला में संकुलाधीन के अधीनस्थ सभी ग्यारह विद्यालयों से शिक्षक टीएलएम के साथ सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण बच्चों के समक्ष अपने अपने टीएलएम का प्रदर्शन किए। प्रदर्शन में उत्कृष्ट हुए प्रतिभागी शिक्षकों के बीच समन्वयक सुनील कुमार ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बीरपुर देवी स्थान के सदाफ कमर, दूतीय स्थान पर तबसूम जमाल मध्य विद्यालय मिर्जापुर ,जबकि तृतीय स्थान पर अब्दुल खबीर मध्य विद्यालय दलुआहाट रहे। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक अशोक कुमार दास,राजेश कुमार,रमन कुमार गुप्ता, योगेंद्र...