खगडि़या, अगस्त 1 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि माध्यमिक मकतब इस्लामपुर का जर्जर भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इस मकतब की स्थापना के समय इसी भवन में बच्चे पढ़ा करते थे। मकतब प्रांगण में यह भवन दशकों से जर्जर पड़ा हुआ है, लेकिन विभाग के अधिकारी का ध्यान नहीं है। हालांकि उत्क्रमण के बाद इस मकतब के पास दूसरी जगह राज्यपाल के नाम से तीन कट्ठा तीन धूर जमीन उपलब्ध है। माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के उत्क्रमित होते ही बच्चों को लगा कि अब उसे भवन सहित अन्य सुविधाएं जल्द मिलेगी, लेकिन चंद लोगों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए भवन निर्माण में विघ्न उत्पन्न कर दिया। इस मकतब क़ो भवन उपलब्ध कराने के लिए विधायक विकास मद से भवन निर्माण के लिए स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। इतना ही नही उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक मकतब, इस्लामप...