गुमला, अगस्त 6 -- कामडारा, प्रतिनिधि। सरकार भले ही शिक्षा मद में हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कामडारा प्रखंड मुख्यालय से मात्र चार किमी दूर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहू केउंदटोली आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस विद्यालय में आज तक न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।विद्यालय में पहली कक्षा से सातवीं तक की पढ़ाई होती है और कुल 65 बच्चे नामांकित हैं। पठन-पाठन के लिए दो शिक्षकशिक्षिका सेरेमनी प्रिस्किला केरकेट्टा और शिक्षक कृष्णा नाग पदस्थापित हैं। पढ़ाई भले ही नियमित चल रही हो, लेकिन स्कूल की हालत दयनीय है। विद्यालय में चाहरदीवारी नहीं होने से परिसर में लगे फूल-पौधे और अन्य सामग्री सुरक्षित नहीं रह पाते। मवेशियों का आना-जाना बना रहता है। पेयजल सुविधा के...