गिरडीह, जनवरी 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक की गई। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस दौरान छात्र नामांकन, नियमित उपस्थिति, विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने, पीएम-पोषण योजना के सुचारु संचालन, आगामी परीक्षाओं की तैयारी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच सकारात्मक और सार्थक संवाद हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना बताया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और घर में शैक्षणिक माहौल बनाने पर विशेष ध्यान देने ...