जमुई, जुलाई 8 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर है।स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पदस्थापन नहीं होने के कारण शिक्षकों की अपनी मर्जी चलती है। वरीय पदाधिकारी जियो और जीने दो के तर्ज पर काम करते हुए जिला में कुंडली मार बैठे हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का क्या हाल है। वे जान कर अंजान बने हैं। जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगही का है। जहां लगातार तीन दिन से स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में ताला बंदी किए हैं। जानकारी के बाद भी संबंधित पदाधिकारी बच्चों की समस्या से अनजान बने हैं। जिससे यह कहा जा सकता है सरकार या उसके अधिकारी अपने कर्तव्य के पीछे कितना संवेदनशील हैं। स्कूल में तालाबंदी का कारण शिक्षकों की कमी, स्कूल जांच के नाम पर पदाधिकारियों का मनमान...