किशनगंज, दिसम्बर 1 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगूरा के प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद गणेश को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिघलबैंक नरेश मंडल के साथ साथ विद्यालय क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं पूरे प्रखंड के नये पुराने शिक्षकों ने विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सहदेव प्रसाद गणेश के लंबे आयु एवं स्वस्थय जीवन की कामना की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों, ग्रामीणों एवं शिक्षक संघ के नेताओं की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक का माल्यार्पण किया गया। वहीं प्रखंड सहित जिला से आये शिक्षकों ने शॉल ओढ़ा कर तथा उपहार देकर उन्हें बारी बारी से सम्मानित भी किय...