जमुई, अप्रैल 12 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरार के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार यादव को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन की अवधि में पूर्व प्रभारी श्री यादव खैरा प्रखंड कैंप में अपना योगदान देंगे। पूर्व प्रभारी श्री यादव के विरुद्ध मामला उस समय भड़क गया। जब उन्होंने प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय के वरीय शिक्षक अजय कुमार महतो को संपूर्ण प्रभार नहीं दिया। इस दौरान पूर्व प्रभारी श्री यादव के मनमानी से क्षुब्ध ग्रामीण स्कूल में ताला लगाकर पठन-पाठन बाधित कर दिया। जिसकी सूचना पूर्व प्रभारी श्री यादव ने उच्चाधिकारी को कोई सूचना नहीं दिया। इसके पूर्व प्रभार नहीं देने पर पूर्व प्रभारी श्री यादव से स्पष्टीकरण विभाग द्वारा पूछा...