देवघर, दिसम्बर 17 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारो दो सहायक शिक्षक और एक आईसीटी शिक्षक के भरोसे संचालित है। विद्यालय में विषयवार शिक्षक नहीं रहने से कक्षा प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्राओं को सभी विषयों की पढ़ाई नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में उनके अलावे एक सहायक अध्यापक प्रहलाद मंडल और एक आईसीटी शिक्षक गणेश मंडल कार्यरत हैं। उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी संभालती पड़ती है, जिसके चलते कक्षा लेने का समय उनके पास काफी कम रहता है। ऐसे में स्कूली बच्चों को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पा रही है। कहा कि इसकी सूचना उनके द्वारा बीआरसी कार्यालय को दी गई है। लेकिन अभी तक विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई है। मामले में विद्याल...