मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीएमपी कम्पाउंड-6 के सहायक शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। बच्चे के कमरे में बंद हो जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। मामला 28 अगस्त का है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि मोबाइल पर विद्यालय के एक बंद कमरे में बच्चे के रोने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में 28 अगस्त को शैक्षणिक प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक शिक्षक का उल्लेख करते हुये स्पष्टीकरण संलग्न किया गया। शैलेन्द्र पाण्डेय को कर्त्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, घोर लापरवाही बरतने, छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोप में निलंबित करते हुये विभागीय कार्यवाही...