जमुई, दिसम्बर 23 -- झाझा । नगर संवाददाता प्रखंड के महापुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया के छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक शिक्षिका भी इससे परेशान हैं। बताया जाता है कि विद्यालय के सामने होकर गुजरने वाले नाला को बंद कर दिए जाने के कारण नाले से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव विद्यालय के गेट के सामने हो रहा है। नाले पर मिट्टी डाल कर नाला के रास्ते को बंद कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप नल का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है और वह स्थान विद्यालय के ठीक सामने पड़ता है। छात्र-छात्राएं एवं वहां के शिक्षक बतलाते हैं कि यह रास्ता एक प्रमुख रास्ते के रूप में वाहन चालकों के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। इस वजह से वहां मिनट मिनट में दुपहिया तीन पहिया चार पहिया छोटे एवं बड़े वाहनों का आन...