घाटशिला, जून 5 -- पोटका। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट पोटका 2 में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने फलदार पौधा लगाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा इसका उद्देश्य मां और धरती मां के प्रति प्रेम एवं समान भाव को दर्शाते हुए वृक्षारोपण को जन आंदोलन का रूप देना है। इस अवसर पर इको क्लब के सदस्य रानोमाई हांसदा, रूपाली हांसदा ,सीता कर्मकार, पूर्णिमा सोरेन, रासबिहारी मुंडा, वासी सोरेन, लखन हांसदा, साहिल सरदार, सहायक अध्यापक सपन कुमार राणा, अमर सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...