घाटशिला, अप्रैल 16 -- पोटका। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट पोटका -2 में बुधवार को प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत के देखरेख में बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से बाल संसद का पुनर्गठन में अध्यक्ष रानोमाई हांसदा, प्रधानमंत्री बेबी मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री प्रिया मंडल, स्वच्छता मंत्री सीता कर्मकार, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री लोगेन हांसदा, पोषण मंत्री पार्वती मुंडा, उपस्थिति मंत्री बीजो हांसदा, शिक्षा मंत्री इशा मंडल, कौशल विकास मंत्री रासबिहारी मुंडा, पर्यावरण मंत्री मोहन मुर्मू, संचार एवं संपर्क मंत्री पार्वती मुंडा, तथा छात्रवृत्ति मंत्री गुरुवार सरदार का चयन किया गया। प्रधानाध्यापक ने मौके पर कहा कि बाल संसद से बच्चों में विद्यालय के प्रति उत्साह बढ़ाने में मदद मिलती है। छात्रों में विद्यालय की साफ सफाई बच्चों की उपस्थि...