कटिहार, अगस्त 15 -- बारसोई निज प्रतिनिधि उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हो रही परेशानी की खबर हिंदुस्तान अखबार में छपते ही प्रशासन हरकत में आ गयी। प्रखंड के बेलवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में जल निकासी कराई गई। बता दें कि बुधवार की सुबह लगभग चार बजे से लगातार बारिश होने के कारण सनकोला मुख्य सड़क एवं स्कूल प्रांगण में घुटने भर जल जमाव हो गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सांप एवं कीड़े मकोड़े स्कूल प्रांगण में देखने को मिल रहा है। इस संबंध में स्कूल के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव ने कहा कि हिंदुस्तान अखबार में खबर प्रमुखता से प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आई है। गुरुवार को स्कूल प्रांगण का जल निकासी की गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को ...