घाटशिला, सितम्बर 28 -- पोटका। पोटका टू के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागा में विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय परिवार की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस विद्यालय के कुल 5 विद्यार्थियों ने 8 प्रतिस्पर्धा में भाग लिये। इनमें से ऊंची कूद अंडर-14 बालक वर्ग में घासीराम मुर्मू, ऊंची कूद अंडर-14 बालिका वर्ग में दानगी हॉंसदा तथा( 4x100 मीटर) रिले दौड़ में शीला माडी॑, बासो हांसदा,आसमानी टुडू तथा दानगी हांसदा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतिय...